माई स्टेंप योजना अजमेर में आरंभ
अजमेर (साई)। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलेट ने आज अजमेर में डाक विभाग की अनौखी योजना माई स्टाम्प की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री पायलेट ने कहा कि यह योजना इस समय केवल अमेरिका और कनाडा में ही चल रही है इसके तहत कोई भी व्यक्ति विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले स्टाम्प के आधे हिस्से में अपना फोटो लगा सकेगा। इसके लिए केवल 25 रूपये का शुल्क अदा करना होगा। इस योजना से जहां आम लोगों को आत्म संतोष मिलेगा वहीं विभाग का राजस्व भी बढेगा।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें