अटल का जन्म दिन मनेगा सुशासन दिवस के रूप में
रायपुर(साई)। प्रदेश में आदिवाासियों को बत्तीस प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में एक विधेयक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की अध्यक्षता में रायपुर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बाद में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बैठक में हुए विभिन्न फैसलों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री रमन सिंह नेे बताया कि गन्ना उत्पादक किसानों को पैंतीस रूपए की दर से पेराई का बोनस देने और बीज निगम द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से बीजों की खरीदी किए जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया है। इसके अलावा डॉक्टर सिंह ने बताया कि राज्य में पच्चीस दिसंबर का दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें