सोमवार, 19 दिसंबर 2011

गोआ मुक्ति की स्वर्ण जयंती आज


गोआ मुक्ति की स्वर्ण जयंती आज
(सुनील सोनी)
पणजी। गोआ आज अपनी मुक्ति की स्वर्ण जयंती मना रहा है। इस अवसर पर अनेक आयोजन किये गये हैं। मुख्य समारोह सुबह सवा नौ बजे कैंपल परेड ग्राउंड में आरंभ हुआ, जहां मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवा और एनसीसी की परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं और मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया।
गौरतलब है कि आज से ठीक पचास साल पहले जब भारतीय सेना ने पणजी में कदम रखा तो पूरे क्षेत्र ने नियती से नया दाव खेला। इससे न सिर्फ भारत की आजादी सम्पूर्ण हुई बल्कि पुर्तगाली सेना की आखरी टुकड़ी भी भारतीय धरती से कूच कर गई। जो ब्रिटिश शासकों से बहुत पहले भारत आयी थी। उनके जाने से १७ साल बाद जिसने भारत छोड़ा। आज जब गोवा एक नये अध्याय की शुरूआत कर रहा है। तब राज्य सरकार इसे एक अनूठा उपहार देने वाली है, जो अगले २५ वर्ष में गोवा के विकास का खाका तैयार करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: