सोमवार, 19 दिसंबर 2011

बुनकरों के लिए पैकेज मंजूर


बुनकरों के लिए पैकेज मंजूर


(संतोष पारदसानी)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेसनीत केंद्र सरकार को अंततः बुनकरों की सुध आ ही गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बदहाल हथकरघा बुनकरों के लिए दो हजार ३५० करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। इनमें अधिकतर बुनकर उत्तर प्रदेश के हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने पिछले महीने हथकरघा बुनकरों के लिए छह हजार दो सौ चौंतीस करोड़ रुपये की जो योजना घोषित की थी, यह पैकेज उसी का हिस्सा है।
मध्य प्रदेश कोटे से दो मंत्री केंद्र में होने के बाद भी वहां के बुनकरों को इसका ज्यादा लाभ नहीं मिलने की उम्मद जताई जा रही है। दो हजार तीन सौ पचास करोड़ रुपये के पैकेज में बुनकरों को तीन वर्ष के लिए ब्याज पर तीन प्रतिशत की सब्सिडी के साथ-साथ राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम से रियायती धागा भी मिलेगा। रियायती दर पर ऋण सिडबी, नाबार्ड और राष्ट्रीयकृत बैंकों के जरिये दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: