सोमवार, 19 दिसंबर 2011

शराब का जखीरा बरामद


शराब का जखीरा बरामद


उदयपुर (साई)। उदयपुर-चित्तौड राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवारी के पास आबकारी विभाग के दल ने शराब की पेटियों से भरे एक ट्रक को पकडा, ट्रक में शराब की साढे छः हजार बोतलें और 1176 पाव बरामद किये गये। बाजार में इनकी कीमत लाखों रूपयों में आंकी गई है। पुलिस ने चालक व सहचालाक को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी प्रकार बीकानेर जिले में बेलासर गांव के पास पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 224 अवैध देशी शराब के कार्टन बरामद किये। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह शराब हरियाणा से तस्करी कर जोधपुर ले जाई जा रही थी, जिसका बाजार मूल्य ढाई लाख रूपये आंका गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: