सोमवार, 19 दिसंबर 2011

अंडमान ट्रंक रोड़ बंद किए जाने का विरोध


अंडमान ट्रंक रोड़ बंद किए जाने का विरोध



पोर्ट ब्लेयर (साई)। सांसद विष्णु पद रे ने कहा है कि अंडमान टंªक रोड अंडमान क्षेत्र के लोगों की जीवन रेखा से जुड़ी हुई है, इसलिए इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए। सरकारी समाचार एजेंसी के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन और केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वे एटीआर रोड को बंद करने पर उतारू है।

सांसद रे ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अभी तक कुछ खास नहीं हो पाया है । केवल प्रस्ताव तैयार किये  गए है । सांसद विष्णु पद रे ने कहा कि एटीआर रोड से सैकड़ों वाहन के जरिए करीब पांच हजार लोगों का आना-जाना है। उन्होंने कहा कि एटीआर बंद किये जाने सम्बंधी सरकार और प्रशासन के हर फैसले का वो विरोध करते है । सांसद ने बताया कि द्वीप समूह में विधानसभा गठन के बारे में वे संसद में निजी विधेयक दाखिल कर चुके हैं । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि डिगलीपुर में सहायक आयुक्त कार्यालय में कम्प्यूटरीकृत रेल बुकिंग काउंटर खुलने वाला है। 

कोई टिप्पणी नहीं: