सोमवार, 19 दिसंबर 2011

भांवरी मामले में सीबीआई ने किया बिश्नोई के घर नोटिस चस्पा


भांवरी मामले में सीबीआई ने किया बिश्नोई के घर नोटिस चस्पा
जयपुर (साई)। ए.एन.एम. भंवरी देवी मामले में फरार चल रहे पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम बिश्नोई के केलनसर स्थित घर के बाहर आज सी.बी.आई. ने नोटिस चस्पा किया। नोटिस में सहीराम को अविलम्ब पूछताछ के लिए सी.बी.आई. के सामने पेश होने को कहा गया है। साथ ही सहीराम के मित्र उम्मेसाराम के घर के बाहर भी नोटिस चिपकाया गया। इस बीच आज सी.बी.आई. ने बिलाडा पंचायत समिति की प्रधान कुसुम बिश्नोई और लूंणी के विधायक मलखान सिंह के पुत्रों सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की। मलखान सिंह आज भी पूछताछ के लिए सी.बी.आई. के सामने पेश नहीं हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: