सोमवार, 19 दिसंबर 2011

खेल को बढ़ावा देगी हरियाणा सरकार


खेल को बढ़ावा देगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़ (साई)। हरियाणा सरकार ने व्लाक स्तर पर स्पोर्टस स्टेडियम के निकट स्थित स्कूलों को स्पोटर्स स्कूलो घोषित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सरकार ने राज्य के सभी जिलों मे किसान मॉडल स्कूल स्थापित करने का भी फैसला किया है ताकि प्रत्येक बच्चे को गुणात्मक षिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।

षिक्षा मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि खेल प्रतिभाओं की तलाष करने तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को छोटी उम्र से ही प्रषिक्षण देने के लिए सरकार ने ब्लाक स्तर के खेल स्टेडियम के निकट के स्कूल को स्पोर्टस स्कूल घोषित करने का निर्णय लिया है। पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के तहत राज्य के एक सौ पचासी गांवों मे ब्लाक स्तर के खेल स्टेडियमों को निर्माण किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि खेलों के प्रति विषेष रूचि एंव प्रतिभा वाले अन्य बच्चों केा इन स्कूलों मे षिफट कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: