अमरनाथ यात्रा की
तैयारियां आरंभ
(दीपाली सिन्हा)
जम्मू (साई)। श्री
अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रबंध २० जून तक पूरे करने
की कोशिश की जा रही है ताकि यात्रा २५ जून की निर्धारित तारीख से शुरू हो सके।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल तथा श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने
कल चंदनवाड़ी और नुनवाँ आधार शिविर का दौरा करने के बाद यह घोषणा की।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार राज्यपाल ने खराब मौसम के बावजूद चंदनबाड़ी पहुंचकर पवित्र स्थापन को जाने
वाले रास्ते के हालत और मौसम की परिस्थितियों की समीक्षा की जिसके बाद उन्होंने
पहलगांव में उच्चस्तरीय बैठक में यात्रा संबंधी सभी उपायों पर चर्चा की।
उन्होंने इस बात को
सुनिश्चित करने का आह्घ्वान किया कि यात्रा २५ जून को निर्धारित समय पर शुरू हो और
इससे पहले सभी इंतजामात मुकम्मल किए जाएं। इस साल घाटी में मौसम लगातार खराब रहा
है और पवित्र गुफा के ऊंचाई वाले इलाके में हाल के दिनों में रोज ही बारिश और
हिमपात हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें