मंगलवार, 12 जून 2012

दो तीर्थयात्रियों की मौत


दो तीर्थयात्रियों की मौत

(दिशा कुमारी)

देहरादून (साई)। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों में एक महिला सहित दो तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गंगोत्री धाम जा रही एक महिला तीर्थयात्री को हर्षिल के पास दिल का दौरा पड़ा और उसे जब तक अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार रूदप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम जा रहे एक तीर्थयात्री की सोनचट्टी के पास दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई।

कोई टिप्पणी नहीं: