मंगलवार, 12 जून 2012

बराती को पीट पीट कर मौत के घाट उतारा


बराती को पीट पीट कर मौत के घाट उतारा

(राम किशोर झा)

मधुबनी (साई)। बिहार के मधुबनी जिला के लदनीया थाना अंतर्गत भगवतीपुर गांव में सोमवार सुबह चुनावी रंजिश को लेकर एक बाराती की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। लदनीया थाना अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि चीतकोलवा गांव से भगवतीपुर गांव गये एक बारात में शामिल हुए 50 साल के राजकुमार यादव की ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में 14 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के बाद से सभी नामजद आरोपी फरार हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: