चुनाव प्रेक्षक नियुक्त
(संदीप गुप्ता)
भोपाल (साई)। राज्य
निर्वाचन आयोग ने सागर में नगरपालिक निगम महापौर के निर्वाचन में
पर्यवेक्षण के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री आई.डी. खत्री को चुनाव
प्रेक्षक नियुक्त किया है। अध्यक्ष नगर परिषद् विजयपुर जिला श्योपुर के
अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये भाप्रसे के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री
अखिलेन्दु अरजरिया को चुनाव प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। ये अपने प्रभार
वाले जिले में प्रथम चरण में 21 से 23 जून, 2012 एवं द्वितीय चरण में 5 से 9
जुलाई, 2012 तक पर्यवेक्षण करेंगे।
आयोग
ने सिवनी जिले में अनुसूचित क्षेत्र में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये
पूर्व में नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.डी. शर्मा के स्थान पर रा.प्र.से. के
सेवानिवृत्त अधिकारी श्री एल.एन. सोनी को प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रथम
चरण में श्री सोनी अपने प्रभार वाले जिले में दिनांक 14 से 15 जून, 2012 तक
रहेंगे। द्वितीय चरण हेतु मतदान के एक दिन पूर्व 27 जून से 2 जुलाई, 2012
तक जिले में रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें