छेड़छाड़ मामले में
तीन और धराए
(जाकिया तस्मिन रहमान)
गुवाहाटी (साई)।
असम में सोमवार रात को एक किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या
बढ़कर सात हो गई है। असम पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्घ्तार किया है। कामरूप
मेट्रो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपूर्व जीवन बरुआ ने कल बताया कि छह लोग अब भी
फरार हैं।
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग
के दो सदस्यों का दल कल दिल्ली वापस चला गया है। समझा जाता है कि दल आज आयोग की
अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट देगा। राष्ट्रीय महिला आयोग के सूत्रों का कहना है कि
आयोग के द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद अगली कार्रवाई तय हो सकेगी। असम सरकार ने भी
इस मामले में छानबीन के लिए एक कमेटी बनाई है।
इसके साथ ही पुलिस
द्वारा एक विशेष टास्क फोर्स भी बनाया गया है। फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए
पड़ोसी प्रदेशों में भी छापे मारे जा रहे हैं। घटना के मूल आरोपियों की जानकारी
देने पर पुलिस एक लाख रुपए का नगद ईनाम भी देगी। कल कई नागरिक संगठन और छात्र
समुदाय ने गोवाहाटी में घटना का विरोध करके सभी आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग
की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें