सोमवार, 16 जुलाई 2012

फिर हुई मानवता शर्मसार: पांचवी कक्षा की छात्रा का यौन शोषण


फिर हुई मानवता शर्मसार: पांचवी कक्षा की छात्रा का यौन शोषण

(काजल दत्ता)

कोलकता (साई)। महिला मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी के राज में ही महिलाएं बालाएं सबसे अधिक असुरक्षित नजर आ रही हैं। पश्चिम बंगाल में इन दिनों बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटना बढ़ते ही जा रही है। 5 वीं क्लास के एक छात्र का होस्टल के अधीक्षक ने यौन शोषण किया। पीडित मुर्शीदाबाद जिले के मोनिग्राम गांव में स्थित डॉन बोस्को स्कूल का छात्र है।
घटना 12 जुलाई की है। पीडित छात्र के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद से आरोपी अधीक्षक फरार है। गौरतलब है कि हाल ही में विश्व भारती विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूल की 9 साल की छात्रा को बिस्तर गीला करने पर होस्टल की वार्डन ने यूरीन चाटने की सजा दी थी। मामले को लेकर जब हंगमा हुआ तो वार्डन को गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भी नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: