कान्हा में बुधवार
को होगा अवकाश
(के.नंदन)
मण्डला (साई)।
मध्यप्रदेश शासन ने कान्हा टाइगर रिजर्व, मंडला के चारों जोन- कान्हा, किसली, सरही और मुक्की में
प्रत्येक बुधवार को पर्यटन प्रतिबंधित करने का निर्णय किया है। यह निर्णय
वन्य-प्राणी आवास स्थल पर पर्यटन वाहनों से पड़ रहे विपरीत प्रभाव को कम करने के
लिए किया गया है। इसका लाभ यहां काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी
मिलेगा।
अब तक इन
अधिकारियों, कर्मचारियों
को सप्ताह में केवल एक दिन बुधवार को आधे दिन का ही अवकाश मिलता था। अब उन्हें हर
सप्ताह बुधवार को पूरे दिन का अवकाश मिलेगा। यह निर्देश 16 अक्तूबर 2012 से आगामी आदेश तक
प्रभावशील रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें