बिना टिकिट बाघ के
पास जा पहुंचा युवक!
(मुदस्सिर कादरी)
जमशेदपुर (साई)।
देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील की ओर से संचालित टाटा स्टील जुलोजिकल
पार्क (चिड़ियाघर) की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है। बाघ के बाड़ में एक युवक
के घुसने की घटना ने चिड़ियाघर की लुंजपुंज स्थिति का खुलासा कर दिया है।
रात के वक्त बाड़े
में एक युवक आसिफ दीवार फांदकर घुस जाता है। दीवार फांदने के बाद वह बाघ के पिंजड़े
की ओर जाने वाले रास्ते को आसानी से खोल देता है। बाघ युवक पर हमला कर देता है।
बाघ के हमले से वह बेहोश हो जाता है, लेकिन इसकी जानकारी कर्मचारियों, पदाधिकारियों या
वहां के किसी सुरक्षाकर्मी तक को नहीं मिल पाती है।
टीआइएस के
सुरक्षाकर्मी आम लोगों को गेट पर बगैर प्रवेश पत्र जाने नहीं देते लेकिन एक युवक
इतना बड़ा दुस्साहस करता है लेकिन सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगती है। यह
चिड़ियाघर की सुरक्षा इंतजाम पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें