सोमवार, 16 जुलाई 2012

खुद करें अपनी पासबुक अपडेट


खुद करें अपनी पासबुक अपडेट

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने की कड़ी में अब बैंक नए प्रयोग करने वाला है। अब बैंकों में जाकर पासबुक अपडेट कराने और पैसा जमा कराने के लिये लंबी कतारों में आपको खड़ा नहीं रहना पडेगा। अब कतारों में खड़े होकर पैसे जमा करना और पासबुक पडेट कराना गुजरे जमाने की बात हो जायेगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक अब अपने ग्राहकों को बेहतर एवं आधुनिक सुविधा देने के लिये नये तकनीक अपनाने जा रही है। जिनमें ग्राहक अपनी पासबुक में लेनदेन का पूरा हिसाब खुद दर्ज कर सकते हैं। बैंक शाखाओं में ऐसी साफ्टवेयर वाली कंप्यूटरीकृत मशीनें लग रहीं हैं जहां ग्राहक खुद अपनी पासबुक अपडेट कराने के साथ साथ पैसा जमा करने, निकालने सहित विभिन्न सेवाओं को अपेक्षाकृत थोड़े समय में ही हासिल कर सकते हैं। बैंकों का मानना है कि ऐसी आधुनिक सुविधाओं से जहां एक तरफ ग्राहकों को फायदा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ बैंकों की लागत भी कम होगी।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने इस की शुरुआत करते हुए दिल्ली, मुबंई, कोलकाता, चेन्नई तथा अहमदाबाद में ऐसी सुविधाओं वाली कुछ अत्याधुनिक शाखाएं खोली है। राष्ट्रीय राजधानी में करोलबाग और द्वारका समेत चार स्थानों पर ऐसी शाखाएं खोलीं गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: