अब छात्रों ने
शिक्षक को पिलाया पेशाब!
(सोहन कुमार)
शिवपुरी (साई)।
कोलकाता में कथित रूप से एक टीचर के द्वारा स्कूल की छात्रा को पेशाब पिलाने का
मामला अभी शांत भी नहीं हुआ और अब मध्य प्रदेश में स्टूडेंट्स के अपने टीचर्स को
पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। यह घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा
क्षेत्र के थरखेड़ा स्कूल की है।
जानकारी के अनुसार
स्कूल के 3
स्टूडेंट्स ने 6 टीचर्स और
प्रींसिपल को पानी में पेशाब मिलाकर पिला दिया। इस बात का खुलासा एक स्टूडेंट ने
टीचर्स के सामने कर दिया। इसके बाद टीचर्स ने सामूहिक आवेदन दे कर अमोलपठा पुलिस
को शिकायत दर्ज करा दी है।
थरखेड़ा हाईस्कूल
प्रींसिपल शाकिर अली के मुताबिक शनिवार को शिक्षक महेन्द्र कुशवाह ने कक्षा 9 के स्टूडेंट को जग
देकर पीने के लिए पानी लाने को कहा। उसी स्घ्कूल के एक छात्र ने पानी में अपना
यूरिन मिला दिया और कसम दे दी कि वह टीचर्स के पानी पीने तक यह बात न बताए।
कार्यालय में मौजूद छह गेस्ट टीचर्स व प्रींसिपल ने इस पानी को पीया। बाद में
श्रीपाल ने यूरिन मिलाने की बात शिक्षकों को बताई तो उनके होश उढ़ गए। पुलिस का
कहना है कि मामला टीचर्स व ग्रामीणों के बीच विवाद का प्रतीत हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें