चीन में मिली सबसे
पुरानी शराब!
बीजिंग (साई)।
मयकशों के लिए यह खबर खुशखबरी से कम नहीं हो सकती है कि आदी अनादि काल से ही
सुरापान का रिवाज रहा है। चीन के शानक्सी में हाल ही में शराब जैसी कोई चीज खुदाई
के दौरान मिली है। माना जा रहा है कि यह विश्व की सबसे पुरानी शराब हो सकती है।
चीन के शानक्सी
प्रांत में खुदाई के दौरान एक शराब के प्राचीन बर्तन में एक तरल पदार्थ मिला है।
माना जा रहा है कि यह तरल पदार्थ देश के इतिहास की मिली सबसे पुरानी शराब है।
पुरातत्वविदों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक शराब पात्र कांस्य का बना है
और यह बाओजी शहर में शिगुशान माउंटेन स्थित राजवंश के एक व्यक्ति के मकबरे से मिला
है।
बाओजी पुरातत्व
संस्थान के निदेशक लियू जुन के बताया कि उम्मीद है कि यह तरल पदार्थ चीन में मिली
सबसे पुरानी शराब है। हालांकि पात्र का ढक्कन बहुत मजबूत है और उसे खोलने के लिए
खुदाई की जगह कोई भी उचित औजार नहीं है। इसलिए तरल पदार्थ अभी रहस्य बना हुआ है।
शांग राजवंश के
दौरान (1600 ई. पूर्व-1046 ई. पूर्व) शांग
अधिकारियों के अत्याधिक शराब पीने के कारण यह भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें