राजा की याचिका पर
सीबीआई को नोटिस
(राहुल अग्रवाल)
नई दिल्ली (साई)।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा की एक याचिका पर सी बी आई
को नोटिस जारी किया है। याचिका में ए. राजा ने टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन के मामले
में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को चुनौती दी है। सी बी आई से छह सितम्बर तक नोटिस का
जवाब देने को कहा गया है। इसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।
इस बीच, उच्चतम न्यायालय
टू-जी स्पेक्ट्रम मामले पर अपने फैसले से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर केंद्र से मिले
राष्ट्रपति के संदर्भ पर आज से सुनवाई शुरू करेगा।इस पर अदालत से राय मांगी गई है
कि क्या १९९४ से अब तक दिए गए रेडियो वेव्स के मामले में टू-जी के उसके फैसले को पिछली तारीख से
लागू किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें