जाति प्रमाण-पत्र
की जानकारी ई-मेल से
भोपाल (साई)। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि
वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के जारी
किए गए प्रमाण-पत्रों की मासिक जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल को ई-मेल के
माध्यम से नियमित उपलब्ध करवाये।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस
संबंध में जारी निर्देशों में कहा है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा
अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण-पत्र के प्रकरणों का निराकरण
सभी राजस्व निरीक्षक मण्डल में शिविर लगवाकर किया जाए। इसके साथ ही शैक्षणिक
सत्र 2012-13 में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा
अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण-पत्र के आवेदन
संबंधित स्कूल प्राचार्य अथवा प्रधानाध्यापक के माध्यम से पूर्ति करवाकर उनका
निराकरण शिविर लगाकर किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें