हिना बिलावल में हो
रहा नैन मटक्का!
(सोहेल खान)
ढाका (साई)।
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे
बिलावल भुट्टो के बीच नयन मटक्का और इश्क के चर्चे जोरों पर हैं। ढाका से प्रकाशित
साप्ताहिक टेबलॉयड वीकली ने पश्चिमी खुफिया एजेंसी के हवाले से रविवार को खबर छापी, जिसके मुताबिक
बिलावल हिना से निकाह रचाने की जिद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हिना
रब्बानी पाकिस्तान के अरबपति व्यापारी फिरोज गुलजार की पत्नी हैं। रिपोर्ट में कहा
गया है कि बिलावल के लिए हिना भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म करने का मन बना
चुकी हैं। इस खबर के बाद से ही ट्विटर पर दोनों के इश्क को लेकर खूब टिप्पणियां की
जा रही हैं।
हालांकि ज्यादातर
लोग इस खबर को घटिया पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं। खबर में कितनी सच्चाई है
इसके बारे में तो ठोस रूप से हिना या बिलावल की ओर से किसी अधिकारिक बयान के बाद
ही कुछ कहा जा सकता है लेकिन ट्विटर पर इस प्रेम कहानी को लेकर खूब चुटीली टिप्पणियां
पोस्ट की जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें