मंगलवार, 25 सितंबर 2012

क्या जिंदल को बतौर सांसद सुविधाएं लेना चाहिए!


क्या जिंदल को बतौर सांसद सुविधाएं लेना चाहिए!

(प्रियंका)

नई दिल्ली (साई)। सांसद नवीन जिंदल बतौर सांसद सभी सुविधाओं का उपभोग कर रहे हैं, पर संभवतः उन्हें इन सुविधाओं की दरकार इसलिए नहीं है क्योंकि वे सबसे अधिक वेतन पाने वाले बन चुके हैं। देश की लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले इग्जेक्यूटिव्स की फेहरिस्त में कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल टॉप पर हैं। 2011-12 में जिंदल को 73.42 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला। यह पिछले साल की तुलना में 6 करोड़ रुपये ज्यादा है। जिंदल लगातार दूसरे साल इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। गौरतलब है कि नवीन जिंदल, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी हैं।
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कंपनी इग्जेक्यूटिव्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, सन टीवी नेटवर्क के कलानिधि और कावेरी मारन। इनमें से हरेक की सैलरी 57.01 करोड़ रुपये है। इसके बाद हीरो मोटोकार्प के पवन मंुजाल की सैलरी 34.47 करोड़ रुपये जबकि बृजमोहन मुंजाल की 34.44 करोड़ रुपये सैलरी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी इस सूची में 15वें स्थान पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: