अब एटीएम में नहीं
अटकेंगे नोट
(निधि गुप्ता)
मुंबई (साई)। बैंक
एटीएम में नोट फंसना एक नई परेशानी का सबब बन गया है पर अब आपको परेशान होने की
कोई जरुरत नहीं है। अब से किसी भी एटीएम में आपके बैंक नोट नहीं अटकेंगे क्योंकि
आपके द्वारा तत्काल रकम नहीं लेने पर भी एटीएम के शटर तक आए नोट फिर से अंदर नहीं
जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश से यह संभव हो पाया है।
आरबीआई ने सभी
बैंकों को ‘कैश
रिट्रैक्शन फैसिलिटी‘ खत्म करने का निर्देश दिया है। एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और
केनरा बैंक समेत कई बैंकों ने अपने एटीएम पर यह सुविधा हटा भी ली है। एटीएम से
पैसा निकालने में धोखाधड़ी करने वालों की करतूत को ध्यान में रखकर आरबीआई ने यह
निर्देश दिया है।
कुछ शातिर ग्राहक
एटीएम के शटर पर आए बैंक नोटों में से ज्यादातर नोट जल्दी से निकाल कर बाकी नोट
वहीं छोड़ देते थे जिससे शेष रकम एटीएम के अंदर चली जाती थी और वे ग्राहक अपना पैसा
न मिलने की शिकायत करके बैंक से रकम दोबारा लेते थे और इस तरह उन्हें चूना लगाते
थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें