मंगलवार, 25 सितंबर 2012

नक्सल प्रभावित जिलों में एनसीसी पर जोर


नक्सल प्रभावित जिलों में एनसीसी पर जोर

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के नक्सल पीड़ित जिलों में एनसीसी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के नक्सल समस्याग्रस्त जिलों के स्कूल-कॉलेजों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
सीएम श्री सिंह राजधानी रायपुर में एनसीसी के नई दिल्ली से आए महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. भल्ला से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने भल्ला से कहा कि एनसीसी को छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा राजस्व संभागों के नक्सल पीड़ित जिलों के साथ-साथ राज्य में गठित नए जिलों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करना चाहिए। लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने छत्तीसगढ़ में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना के लिए राज्य शासन की ओर से रायपुर जिले के लखौली गांव में 33 एकड़ भूमि आवंटित किए जाने पर राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: