मंगलवार, 25 सितंबर 2012

टाटा बाटा पर मचा विवाद!


टाटा बाटा पर मचा विवाद!

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली (साई)।  प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह के एक गाने बिड़ला हो या टाटा, अंबानी हो या बाटा, सबने अपने चक्कर में देश को बांटा. . . में दिग्गज कॉर्पाेरेट घरानों पर जोरदार कटाक्ष किया गया है। इस गाने पर बवाल मच गया है। उन्हें अपने स्वार्थ में देश और आम आदमी के हितों को दरकिनार करने वाला बताया गया है।
हालांकि प्रकाश झा ने साफ किया है कि यह प्रतीकात्मक है और इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को इस शर्त के साथ पास किया है कि इस गाने को जब फिल्म में दिखाया जाएगा तो इस आशय का डिस्क्लेमर भी चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: