अगले साल से रोमिंग
फ्री!
(जया श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)।
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि मोबाइल फोनधारकों को अगले साल से रोमिंग
शुल्क नहीं देना होगा। सिब्बल ने यहां रोमिंग शुल्क खत्म होने की समयसीमा के बारे
में पूछे जाने पर कहा, ‘‘अगले साल से, हमारे दूरसंचार सचिव ने आपको बताया है कि यह
अगले साल से होगा।’’
राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 में इसका प्रस्ताव
किया गया है।
भारत इंटरनेट
गवर्नेंस सम्मेलन के मौके पर सिब्बल ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 को मई में अनुमति
मिली है। इसके अंतर्गत रोमिंग शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने का प्रावधान है। ऐसे
में मोबाइल फोन धारक देशभर में कहीं भी एक ही नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे और अपने
दूरसंचार सर्किल से बाहर होने पर भी उन्हें अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
इस बीच, दूरसंचार सचिव आर
चंद्रशेखर ने कहा कि दूरसंचार विभाग स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन आमंत्रित करने
वाले नोटिस (एनआईए) पर काम कर रहा है। इसके बाद वह यूनिफाइड लाइसेंस पर काम करेगा, जो राष्ट्रीय दूरसंचार
नीति 2012 का हिस्सा
है। एनआईए 28 सितंबर को
जारी किया जाना है। हालांकि कंपनियों का कहना है कि इसे लागू किस प्रकार किया
जायेगा इसके लिए मंत्रलय खाका बनाकर दे। यद्यपि रोमिंग फ्री होने से मोबाइल
उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले हो जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें