विद्या बालन बनने
जा रही हैं दुल्हन
(नेहा घई पण्डित)
नई दिल्ली (साई)।
मुन्ना भाई से हिट हुईं विद्याबालान भी अब घर बसाने को आतुर दिख रही हैं। करीना के
बाद अब विद्या दुल्हन बनने की तैयारी में हैं। करीना जहां अक्तूबर में शादी कर रही
हैं वहीं विद्या की शादी का समय दिसबंर माह में निर्धारित किया गया है। ऐसी अटकलें
तेज हो गयी है।
विद्या और यूटीवी
के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर एक दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे हैं। इनकी शादी की
खबरें साल के शुरु आत से ही कई बार सामने आ चुकी हैं। विद्या कई बार यह बात कह
चुकी हैं कि फिलहाल उनका कैरियर उनकी प्राथमिकता है लेकिन लगता है कि इस बार मामला
सीरियस है। सूत्रों के अनुसार शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
विद्या फिलहाल
घनचक्कर की शूटिंग में मशरुफ हैं। यह फिल्म अक्तूबर के अंत रिलीज होगी। उम्मीद की
जा रही हैं कि इस फिल्म की रिलीज के बाद ही विद्या शादी की अपनी खबरों की पुष्टि
करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें