गणेश चतुर्थी पर
अखाडे का आयोजन
(शैलेन्द्र)
बीकानेर (साई)।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज स्थानीय मारूति व्यायाम मंदिर में परम्परागत अखाड़े का
आयोजन हुआ और नगर के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ बी.डी. कल्ला ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन का
अभिन्न अंग है और परम्परागत खेल अब हमारे जीवन से अलग होते जा रहे हैं। उन्होंने
खेलों के नवीन तरीकों को अपनाने व नए जमाने के अनुसार खेलों के विकास पर जोर देते
हुए कहा कि मारूति व्यायाम मंदिर आने वाले समय में खेलों का हब बनें इसके प्रयास
किए जाने चाहिए। डॉ कल्ला ने कहा कि बीकानेर में खेलों का स्वर्णिम इतिहास रहा है
और आज जरूरत है उस इतिहास को आगे ले जाने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में
बोलते हुए नगर विकास न्यास बीकानेर के अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि स्वस्थ
शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और बीकानेर नगर विकास न्यास खेलों
के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी बीकानेर के खिलाड़ियों के लिए बीकानेर नगर
विकास न्यास के प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर मारूति व्यायाम मंदिर के उस्ताद
नृसिंह लाल किराड़ू ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर अणदी पहलवान
व श्याम पहलवान के बीच तथा मनोर पहलवान व पूनम चंद व्यास के बीच अखाड़े में जोर
आजमाईश भी हुई।
इस अवसर कुश्ती के
वरिष्ठ पहलवान रिखबदास बोड़ा, माणक चंद भादाणी, विष्णुदत्त छंगाणी
उर्फ नू पहलवान, राजस्थान
बैंडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी व कोच मंगलचंद रंगा, अंतर्राष्ट्रीय
साइकलिस्ट व एशियाड खिलाड़ी गणेश सुथार, फुटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीबल्लभ
बिस्सा, राष्ट्रीय
वेटलिफ्टर रामविनोद शर्मा, राष्ट्रीय पावर लिफ्टर व राष्ट्रीय वेटलिफ्टर व पहलवान
श्रीलाल जोशी का शॉल, साफा, प्रतीक चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण कर तथा अभिनन्दन पत्र भेंट
कर सम्मान किया गया। इन सभी खिलाड़ीयों का माल्यार्पण मारूति व्यायाम मंदिर के दाऊ
लाल छंगाणी ने किया व डॉ बी.डी. कल्ला ने शॉल ओढ़ा कर व हाजी मकसूद अहमद ने साफा
पहनाकर व मारूति व्यायाम मंदिर के उस्ताद नृसिंह दास किराड़ू ने प्रतीक चिन्ह भेंट
कर सम्मान किया। इन सब को अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ बी डी
कल्ला, हाजी मकसूद
अहमद व दाऊ लाल छंगाणी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और शॉल व साफा पहनाकर स्वागत
किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊ लाल छंगाणी ने की। मारूति व्यायाम मंदिर के
उस्ताद मनोर पहवान ने सभी आगुंतकों का स्वागत व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शहर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नृसिंह दास आचार्य, जुगल किशोर आचार्य, समाजसेवी मूलचंद
रंगा, शतरंज के
अंतर्राष्ट्रीय कोच शंकरलाल हर्ष, वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी, राजेन्द्र बिस्सा, समाजसेवी पूनम चंद
व्यास, गुरूबालक
ओझा, जितेन्द्र
पुरोहित, कुटी
महाराज, झंवर लाल
किराड़ू, संतोष रंगा
सहित बीकानेर शहर के गणमान्य नागरिक व वरिष्ठ पहलवान व पूर्व खिलाड़ी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण रंगा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें