तीन और कोल खण्ड
निरस्त होंगे
(प्रियंका)
नई दिल्ली (साई)।
अन्तर मंत्रालय समूह ने कल तीन और कोयला खंडों के आवंटन को रद्द करने की सिफारिश
की है। ये कोयला खंड है- मेसर्स इलेक्ट्रो स्टील कास्टिंग्स लिमिटेड और अन्य को
आवंटित उत्तर धाडू,
मेसर्स रूंगटा माइन्स लिमिटेड और मेसर्स सनफ्लैग आयरन एण्ड
स्टील लिमिटेड को आवंटित छोरीतांड तैलाया तथा मेसर्स महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड, मेसर्स धारीवाल
इन्फ्रांस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स केशोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड को
आवंटित गोन्डखरी खान।
सरकारी विज्ञप्ति
के अनुसार अन्तर मंत्रालय समूह ने चार कोयला खंडो की बैंक गारंटी भी काटने की
सिफारिश की है। इनमें जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आवंटित मोइत्रा, मेसर्स नीलाचंल
आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड और मेसर्स बजरंग इस्पात
प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित डुमरी, मेसर्स डी।बी। पावर लिमिटेड को आवंटित
दुर्गापुर-२ और सरैया तथा मेसर्स आर्सेलर मित्तल इडियन लिमिटेड और मेसर्स जी।बी।के
पावर गोविन्दवाल साहिब लिमिटेड को आवंटित सेरेग्रहा खानें शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें