गुरुवार, 20 सितंबर 2012

डबल डेकर रेल आंरभ


डबल डेकर रेल आंरभ

(जलपन पटेल)

अहमदाबाद (साई)। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री श्री भरतसिंह सोलंकी ने कल अहमदाबाद में कालूपुर रेलवे स्टेशन से सुपर फास्ट वातानुकूलित डबल डेकर अहमदाबाद-मुम्बई एक्सप्रेस रेलगाड़ी को झंड़ी दिखाकर रवाना किया। यह रेलगाडी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
ज्ञातव्य है कि रेलवे राज्यमंत्री श्री भरतसिंह सोलंकी ने मुम्बई जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई तब अहमदाबाद के लोगों के लिए ऐसी सुविधा का लम्बा इंतजार भी खत्म हुआ। अहमदाबाद और मुंबई के बीच इस वक्त दूसरी २७ ट्रेनें भी चलती है लेकिन यह ट्रेन सबसे अलग है। सम्पूर्ण एयर कंडिश्नर वाली यह ट्रेन ५०० किलोमीटर की दूरी सिर्फ सात घंटों में तय करेगी, जिसके प्रत्येक कोच में ५४ प्रतिशत अधिक बैठक क्षमता है। अहमदाबाद और मुम्बई के बीच यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: