मिली स्माल बी की
झलक
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। जीते
जी ही किंवदंती बन चुके सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती अराध्या के बारे में
जानने हर कोई उत्सुक ही है। ऐश्वर्या और अभिषेक की दुलारी ‘आराध्या’ दिखने में कैसी है, मां या पापा की
तरह। पिछले 10 महीने से
हर कोई यह जानने को बेताब था। लेकिन सस्पेंस से आखिकार परदा उठ गया।
आराध्या की पहली
तसवीर बुधवार को सार्वजनिक हुई और लोगों ने ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी को देखा।
यह तसवीर उस वक्त खींची गयी जब ऐश्वर्या धूम-3 की शूटिंग में
व्यस्त अपने पति अभिषेक से मिलने शिकागो जा रही थीं। फोटोग्राफर विराल भयानी
मां-बेटी के इस अनमोल पल को कैमरे में कैद करने में कामयाब रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें