कावेरी विवाद में
नहीं बनी सहमति
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कल नई दिल्ली में उनके आवास पर हुई
कावेरी नदी प्राधिकरण की बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है। बैठक में तमिलनाडु की
मुख्यमंत्री जे. जयललिता, कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर, पुदुचेरी के
मुख्यमंत्री एन। रंगासामी और केरल के जलसंसाधन मंत्री पी।जे। जोसेफ उपस्थित थे।
बैठक के बाद
संवाददाता से बातचीत में जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री
ने संबंधित राज्यों से इस मामले का मैत्रीपूर्ण हल निकालने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्नाटक से तमिलनाडु के लिए २१ सितम्बर से १५
अक्टूबर तक ९ हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा है। १५ अक्टूबर तक कावेरी
प्राधिकरण समिति इस मामले पर फिर से गौर करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो समिति की बैठक
फिर से बुलाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें