बुधवार, 26 सितंबर 2012

पीआईआई स्थापित करेगी सरकार


पीआईआई स्थापित करेगी सरकार

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। सरकार ने कहा है कि वह जनसाधारण के लिए सूचना को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने के उद्देश्य से बहुत जल्द लोक सूचना आधारभूत ढांचा - पी.आई.आई. स्थापित करेगी। ट्विटर पर देश में पहली र्प्रेस कांफ्रेंस की चर्चा करते हुए सार्वजनिक सूचना बुनियादी ढांचा और नवाचार के बारे में प्रधानमंत्री के सलाहकार,  सैम पित्रोदा ने कहा कि विकास के लिए समय पर लोगों को सूचनाएं मिलना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पी।आई।आई। परियोजना के क्रियान्वयन से सूचनाओं की अपार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। फाइबर ऑप्टिक्स विधि के माध्यम से देश की ढाई लाख पंचायतों को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सूचना तंत्र कई मायनों में उपयोगी होने जा रहा है। मैंने  प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य के बारे में बात की है लेकिन यह न्यायपालिका के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। यहां तक की जेल, पुलिस, परिवहन, पर्यावरण, जल और साफ-सफाई के लिए भी महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि ये सभी आने वाले समय के लिए एक संसाधन हैं। सार्वजनिक सूचना तंत्र नए भारत के निर्माण में एक अह्घ्म भूमिका निभायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: