नोकिया ने सिटी
लेंस प्वाइंट पेश किया
(प्रीति सक्सेना)
चेन्नई (साई)।
फिनलैंड की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने नया ऐप सिटी लैंस प्वाइंट पेश
किया। इस एप्लीकेशन की मदद से शहर में किसी जगह को तलाशा जा सकता है। कंपनी ने यह
एप्लीकेशन ल्यूमिया श्रृंखला तथा अन्य स्मार्टफोन के लिए पेश किया है। नोकिया
इंडिया के ब्रिकी निदेशक वी रामनाथ ने बताया कि यह एप्लीकेशन आसपास के चर्चित
रेस्त्रां, दुकानों
तथा गंतव्यों की जानकारी भी देगा। इस एप्लीकेशन में किसी जगह के लिए सर्च करने की
जरूरत नहीं होती बल्कि यह अपने आप ही आसपास की जगहों के बारे में बताता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें