गोदाम होंगे
सीसीटीवी कैमरों से लैस
(प्रतिभा सिंह)
पटना (साई)। बिहार मे राज्य खाद्य निगम के सभी
गोदामों में अनाज की हेराफेरी को रोकने और इसकी निगरानी के लिए क्लोज सर्किट कैमरे
लगाये जायेंगे। राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक संवाददाताओं
से बातचीत में बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नयी तकनीक की व्यवस्था हो रही
और इसके तहत गोदामों में अनाज की बर्बादी एवं हेराफेरी रोकने के लिए क्लोज सर्किट
कैमरे लगाने के लिए निविदा मंगायी गयी है। उन्होंने कहा कि 307 गोदामों में कैमरे
लगाने का काम अगले दो माह में पूरा कर लिया जायेगा।
खाद्य मंत्री ने
बताया कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए सभी पणनन पदाधिकारियों को
कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है और नवम्बर माह के बाद से इन अधिकारियों को प्रतिदिन
विस्तृत रिपोर्ट ई- मेल के जरिये मुख्यालय को भेजनी होगी। उन्होंने बताया कि पायलट
प्रोजेक्ट योजना के तहत राज्य के 101 अनुमंडलों के एक-एक प्रखंड में 26 नवम्बर
2012 से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सीधे अनाज पहुंचाया जायेगा। रजक ने
बताया कि केन्द, सरकार की
उदासीनता के कारण बिहार के केवल 65 लाख उपभोक्ताओं के लिए ही खाद्यान्न उपलब्ध
कराया जाता है जबकि हमें करीब डेढ़ करोड़ लोगों को खाद्यान्न की व्यवस्था करनी पड़ती
है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें