सोमवार, 8 अक्तूबर 2012

पैंशनर्स की दीवाली अच्छी मनवाएंगे रमन


पैंशनर्स की दीवाली अच्छी मनवाएंगे रमन

(अभय नायक)

नई दिल्ली (साई)। छत्तीसगढ सरकार ने पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि अभी तक पेंशनरों को 115 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जा रही थी जिसे बढाकर 127 प्रतिशत कर दिया गया है।
यह वृध्दि इस वर्ष एक अप्रैल से लागू होगी। वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों अध्यक्ष राजस्व मंडल विभागाध्यक्षों, संभागीय आयुक्तों और कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत, असमर्थता और क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को भी इस महंगाई राहत की पात्रता होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: