सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

सैफ करीना को आर्शीवाद देंगे दादा!


सैफ करीना को आर्शीवाद देंगे दादा!

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बीच हुई लंबी गुफ्तगू के बाद यह कयास लगाया जाने लगा है कि सैफ करीना की शादी में भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी नव युगल को आर्शीवाद देने जाएंगे।
राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सैफ-करीना की शादी में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी न्योता दिया गया है। शर्मिला टैगोर दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलीं और उन्हें अपने बेटे सैफ और करीना की शादी का निमंत्रण दिया। शादी 16 अक्टूबर को तय है। उसके बाद शानदार दावत का कार्यक्रम है।
शर्मिला टैगोर ने प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में लगभग 15 मिनट तक मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उन्हें बेटे की शादी की शुभकामनाएं दी। लेकिन सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति इस शादी में शरीक नहीं हो पाएंगे। सैफ (42) और करीना (32) की शादी का पहला फंक्शन पटौदी पैलेस, दिल्ली और मुंबई में अलग-अलग दिन होने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं: