छोटे पर्दे पर सबसे
मंहगे अभिनेता बन गए हैं सलमान
(नेहा घई पण्डित)
मुंबई (साई)।
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जहां बड़े पर्दे पर तो हाईएस्ट पेड एक्टर थे ही वहीं अब
वे छोटे पर्दे के भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं। जहां सलमान ने
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के पछिले सीजन के लिए प्रति एपिसोड 2.8-3 करोड़ लिए थे
वहीं इस बार वे एक एपिसोड का 3.8-4 करोड़ लेंगे।
उल्लेखनीय है कि
पिछले साल शो के मेन होस्ट संजय दत्त थे वहीं सल्लू ने केवल कुछ ही शो होस्ट किए
थे। लेकिन इस बार सल्लू अकेले ही शो होस्ट करने जा रहे हैं और जिसके लिए वे चौनल
से भारी रकम वसूल करने वाले हैं। इस शो के जरिए सल्लू छोटे पर्दे के भी हाइस्ट पेड
एक्टर बन गए हैं।
बिग बॉस से सलमान
काफी क्लोज हैं और उन्हें शो का कांसेप्ट भी बेहद पसंद है और इसी के चलते वे शो से
जुडे हैं। उल्लेखनीय है कि यह शो टेलिविजन जगत में काफी पॉपुलर हैं और इसमे कोई दो
राय नहीं कि सलमान के चलते शो की पॉपुलैरिटी काफी बड़ी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें