अटल के चित्र वाली
थैलियां प्रतिबंधित
(स्वाति नाडकर्णी)
शिमला (साई)।
निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वह सार्वजनिक वितरण
प्रणाली की दुकानों से उन थैलियों का वितरण बंद करे जिन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल
बिहारी वाजपेयी का चित्र है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी. एस. संपत और आयोग के
वरिष्ठ अधिकारियों ने कल शिमला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार
के नागरिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की। बाद में एक संवाददाता सम्मेलन
में श्री सम्पत ने राज्य विधानसभा के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की
तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। ६८ सदस्यों की विधानसभा के लिए मतदान अगले महीने
की चार तारीख को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें