शनिवार, 10 नवंबर 2012

पर्यटन को बढ़ावा देने दो नए प्रोग्राम



पर्यटन को बढ़ावा देने दो नए प्रोग्राम

(धीरेंद्र श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। पर्यटन मंत्रालय ने देश और दुनिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो नए कार्यक्रम शुरू किए हैं। पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने कल नयी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फाइंड व्हाट यू सीक और घरेलू स्तर पर गो बियॉन्ड कहा गया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों कार्यक्रम लंदन में पांच से आठ नवंबर को हुए वर्ल्ड टूरिज्$म मार्ट-२०१२ में शुरू किये गये।
दक्षिण भारत के अभिनेता से नेता बने केंद्रीय मंत्री चिरंजीव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अतुल्य भारत अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है। इसके दो कार्यक्रमों में गोबियोन्ड कार्यक्रम शामिल है। सब जानते हैं, २००२ से अतुल्य भारत अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और हमने अच्छी सफलता हासिल की है। हम बदलाव लाना चाहते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटक आकर्षित कर सकें।
मंत्रालय की प्राथमिकताएं बताते हुए श्री चिरंजीवी ने कहा कि सरकार देश में विदेशी पर्यटकों की आमद बढाना चाहती है। श्री चिरंजीवी ने कहा कि इस काम में लगभग दो करोड़ पचास लाख लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: