करजई पहुंचे भारत
(निधि गुप्ता)
मुंबई (साई)।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कल महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकर
नारायणन और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुम्बई में राजभवन में मुलाकात की।
श्री करजई चार दिन की भारत यात्रा पर कल मुम्बई पहुंचे थे। राज्य के स्वास्थ्य
मंत्री सुरेश शेट्टी ने भी श्री करजई के साथ बैठक की।
राज्यपाल के
सचिवालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया केा बताया कि बाद में राज्यपाल ने
अफगान राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रि भोज दिया। श्री करजई आज भारतीय उद्योग
परिसंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय व्यापारियों से अफगानिस्तान में निवेश
करने का आग्रह करेंगे। वे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिलने के लिए कल शाम नई
दिल्ली पहुंचेंगे।
उधर समाचार एजेंसी
ऑफ इंडिया के दिल्ली ब्यूरो से अमित कौशल ने बताया कि दोनों देशों के बीच खनन, युवा मामले, छोटी विकास
परियोजनाओं और उर्वरक के क्षेत्र में चार सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की
संभावना है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अफगानिस्तान को लघु विकास परियोजनाओं के
वास्ते दस करोड़ डॉलर की सहायता देने को मंजूरी दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें