शनिवार, 10 नवंबर 2012

श्रीराम कालेज में दीपोत्सव कार्यक्रम ने बांधा समां


श्रीराम कालेज में दीपोत्सव कार्यक्रम ने बांधा समां

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर। (साई)।श्रीराम कालेज के ललित कला संकाय में दीपोत्सव पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। शुभारम्भ सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी, कालेज चेयरमैन डा। एसएसी कुलश्रेष्ठडा। बीके त्यागी, प्रमुख निर्देशक डा। आरएस चौहान, डा। आरके कोहली, नीलम बत्रा, राघव शुक्ला व मीडिया प्रभारी रवि गौतम ने संयुक्त रूप से किया।
दीपोत्सव के कार्यक्रम में ललित कला संकाय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कलाओं द्वारा दीप सज्जा, रंगोली, पोस्टर, डिजाईन, आर्ट एंड क्राफ्ट बनाकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। दीपों को शिल्पकार, स्टोन, विभिन्न रंगों जैसे एक्रेलिक, पर्ल, स्पारकलिंग, ग्लास, थ्री डी आउट लाईन, ऑयल, पेस्टल, रंगों द्वारा अलंकृत किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा उपरोक्त रंगों से मोर, सूर्य, चन्द्रमा, गणेश आदि को सुसज्जित किया। रंगोली डिजाईन में रंगीन चावल, सूजी, बरूदा, मार्बल्स, चिप्स आदि से रंगोली को विभिन्न आकृतियों जैसे अण्डाकार, त्रिभुजाकार, वृताकार, आयताकार में प्रस्तुत किया गया। पोस्टर डिजाईन में लक्ष्मी गणेश, दीप कुबेर, मोमबत्ती, पटाखे में दीपावली के महत्व को दर्शाते हुए पोस्टर बनाये गये। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जिस पकार दीपक अपने प्रकाश से सभी जगह को प्रकाशित कर देता है उसी प्रकार छात्र छात्राएं भी शिक्षा के द्वारा ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन को प्रकाशित करते रहें और यह भी कहा कि कला विहीन व्यक्ति पशु के समान है।

कोई टिप्पणी नहीं: