शनिवार, 10 नवंबर 2012

किसानों के बिजली कनेक्शन हेतु एक अरब मंजूर


किसानों के बिजली कनेक्शन हेतु एक अरब मंजूर

(शैलेन्द्र)

जयपुर (साई)। किसानों की सुध अंततः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आ ही गई। राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए एक अरब रुपए मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल जयपुर में बिजली से संबंधित एक समीक्षा बैठक में इस अतिरिक्त धनराशि की मंजूरी दी।
बिजली विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि राज्य में कृषि के लिए बिजली कनेक्शनों की एक लम्बी प्रतीक्षा सूची चल रही है। सरकार के इस फैसले से यह सूची छोटी होगी और चालीस हजार से ज्यादा किसानों को जल्दी ही बिजली के कनेक्शन मिल जाएंगे।
वहीं मुख्मंत्री कार्यालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किसानों को रवि के दौरान बिजली के छह घंटे आबाद आपूर्ति के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्य में भी कृषि कार्यों के लिए दी जा रही बिजली पर तीस प्रतिशत सब्सीडी दी जाती है। जिसे बढ़ाकर पचास प्रतिशत करने और दो सौ करोड़ रुपये का यह भार सरकार द्वारा वहन करने का फैसला लिया गया। कल रात ही जयपुर की महत्वाकांक्षी मेट्रों परियोजना की भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की,

कोई टिप्पणी नहीं: