शनिवार, 10 नवंबर 2012

जिले के पूर्व एसपी बने एडीजी कानून व्यवस्था


जिले के पूर्व एसपी बने एडीजी कानून व्यवस्था

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। नगर में पूर्व में एसपी के पद पर तैनात रहे अरूण कुमार को प्रदेश में अपर महानिदेशक कानून व्यवस्था बनाये जाने से प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अंकुश लगेगा। अरूण कुमार 1990 के दशक में जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं। जिले में कई उपलब्धियां उन्होंने अपने खाते में दर्ज करायी। इसके अलावा मेरठ के डीआईजी रहने के बाद उन्हंे प्रदेश में पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बनाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस पद पर उनके आने से प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधर होगा। गौरतलब है कि अरूण कुमार पहले ऐसे पुलिस अध्किारी है जिन्होंने प्रदेश में सर्विलांस सिस्टम लागू कराया। इसके अलावा उन्होंने एसटीपफ एवं एटीएस टीमों का भी गठन किया था। इसी का परिणाम है कि आज एक से एक कुख्यात बदमाश सर्विलांस के जरिये पुलिस गिरफ्त में आ जाते हैं। समाजसेवी देवराज पंवार, होतीलाल शर्मा, शाहिद लुहारी ने अरूण कुमार के एडीजी कानून व्यवस्था बनने पर खुशी जताई।

कोई टिप्पणी नहीं: