शनिवार, 10 नवंबर 2012

खुशखबरी! घट सकते हैं पेट्रोल के दाम


खुशखबरी! घट सकते हैं पेट्रोल के दाम

(विपिन सिंह राजपूत)

नई दिल्ली (साई)। अगले कुछ दिनों में जब सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां कीमत की समीक्षा करेंगी तो पेट्रोल की कीमत 1 रूपए प्रति लीटर तक घट सकती है। इससे पहले, 27 अक्टूबर को डीलरों का कमीशन 29 पैसे बढ़ाने से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 68.19 रूपए हो गई थी। देश की सबसे बड़ी ईधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के अध्यक्ष आरएस बुटोला ने कहा कि गैसोलीन की दरों में कुछ कमी आई है। इससे हमें पेट्रोल कीमतें कम करने की गुंजाइश नजर आ रही है, लेकिन हमें अंतिम फैसला करने से पहले कई मुद्दों पर ध्यान देना होगा। इसमें डॉलर की तुलना में रूपए की कीमतें प्रमुख मुद्दा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: