द्वारकापुरी के लिए
तीर्थ यात्रिओं से आवेदन 15 जनवरी तक आमंत्रित
(जया श्रीवास्तव)
विदिशा (साई)।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 280 तीर्थ यात्रियों का द्वारकापुरी
के दर्शन हेतु चयन किया जाना है। इसके लिए संबंधितांें से आवेदन प्रपत्र 15 जनवरी
तक आमंत्रित किए गए है। पात्रताधारी अपने आवेदन समीप के तहसील कार्यालय अथवा जिला
कार्यालय में अंतिम तिथि 15 जनवरी तक जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदनों का
कम्प्यूटर रेण्डम प्रणाली के माध्यम से चयन किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री
नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चयनित तीर्थ यात्री
विदिशा स्टेशन से ही विशेष टेªन के माध्यम से द्वारकापुरी के लिए 31 जनवरी
को रवाना होगें और तीर्थ यात्री 4 फरवरी को विदिशा आयेंगे। तीर्थ यात्रिओं के साथ
पांच अनुरक्षक भी जायेंगे।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें