गला काट प्रेमी
पहुंचा थाने
(एस.के.सोंधिया)
शहडोल (साई)। एक
प्रेमी ने आज दोपहर यहां अपनी कथित प्रेमिका की कुल्हाडी से गला काटकर हत्या कर दी
तथा खुद कोतवाली में उपस्थित हो गया। पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी स्टेडियम के
पीछे रहने वाली बाईस वर्षीय युवती आज दोपहर जब अपने घर से डिग्री कालेज में एमए की
परीक्षा देने निकली,
तभी प्रवीण शुक्ला (27) ने उसे रास्ते में रोक लिया तथा अपने
पास रखी कुल्हाडी से उसके गले पर वार किए, जिससे युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया।
आरोपी युवक ने युवती को मारने के बाद लगभग 200 मीटर दूर स्थित कोतवाली पुलिस थाना
पहुंचा और वहां आत्मसमर्पण कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक रसना ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रथमदृष्टया यह मामला
प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। आरोपी युवक पडोसी उमरिया जिले के पाली कस्बे का
निवासी है। उसे पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की
छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि मृत युवती के पिता भी उसी डिग्री कालेज में
प्रोफेसर हैं, जहां वह
पढती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें