बुधवार, 12 दिसंबर 2012

चुनाव हेतु पीओएल देने के लिये पेट्रोलपंप अधिकृत


चुनाव हेतु पीओएल देने के लिये पेट्रोलपंप अधिकृत

(एस.के.खरे)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी निर्वाचन) अजीत कुमार ने कृषि उपज मंडी निर्वाचन २०१२ के दौरान मतदान दलों के परिवहन वाहनों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारियों को आवंटित वाहनों में पीओएल प्रदान करने के लिये पेट्रोलपंप को अधिकृत कर दिया है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि वे अपने-अपने पेट्रोल पंप में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल/डीजल का स्टॉक रखें।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार सिवनी शहर के लिये मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम एवं मेसर्स एमएचकेएसएम हुसैन अली सिवनी, बरघाट के लिये मेसर्स अरिहंत पेट्रोलियम एवं मेसर्स तिलक पेट्रोलियम खूंट बरघाट, केवलारी के लिये मेसर्स अवधिया पेट्रोलियम एवं मेसर्स चौधरी पेट्रोलियम केवलारी, छपारा के लिये मेसर्स चौकसे पेट्रोलियम छपारा, लखनादौन के लिये मेसर्स सोहाने ब्रदर्स एवं मेसर्स राय पेट्रोलियम ग्राम बम्होडी लखनादौन, तथा घंसौर के लिये मेसर्स सांई कृपा पेट्रोलियम छीतापार एवं मेसर्स जय जिनेन्द्र पेट्रोलियम घंसौर को अधिकृत किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि इन पेट्रोल पम्पस के संचालक कृषि उपज मंडी निर्वाचन के रिटघ्नग अधिकारियों या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा पर्ची प्रस्तुत करने पर वाहनों में निर्धारित मात्रा में पेट्रोल उपलब्ध करायेंगे।                                 

कोई टिप्पणी नहीं: