प्रथम चरण के चुनाव
हेतु तैयार है गुजरात
(जलपन पटेल)
अहमदाबाद (साई)।
कशमकश भरे गुजरात सूबे में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां
पूरी कर ली गई हैं। मतदानकर्मी लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं। पहले
चरण में कल सौराष्ट्र और दक्षिणी क्षेत्र के पन्द्रह जिलों में ८७ विधानसभा
क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। ४६ महिलाओं समेत कुल ८४६ उम्मीदवार मैदान में है।
पहले चरण का प्रचार कल समाप्त हो गया।
राज्य सचिवालय के
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के
लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी अनेक कदम
उठाए गए हैं। करीब १७ हजार मतदान केन्द्रों की संवेदनशील क्षेत्र के रूप में पहचान
की गई है जहां अतिरिक्त एहतियाती प्रबंध किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्य में
कई जगहों पर डाक से मतदान करने की सुविधा दी है जहां चुनावी ड्यूटी पर लगे लगभग
तीन लाख पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी वोट दे सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें